सेबी की बड़ी कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेबी की बड़ी कार्रवाई

NULL

नई दिल्ली: बीमा नियामक सेबी ने दो कंपनियों राहुल हाई राइज और शाइन इंडिया इंफ्रा प्रोजेक्ट तथा उनके निदेशकों को धन वापस करने का निर्देश दिया है तथा उन्हें कम-से-कम चार साल के लिये बाजार से भी प्रतिबंधित कर दिया हे। कंपनियों ने धन लोगों से अवैध तरीके से संग्रह किये थे। सेबी ने दो अलग-अलग आदेश में कहा कि राहुल हाई राइज ने 2009-10 तथा 2010-11 में कम-से-कम 100 निवेशकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी कर 29.44 करोड़ रुपये जुटाये।

शाइन इंडिया ने 201112 तथा 2012-13 में कम-से-कम 86 लोगों को विमोच्य तरजीही शेयर (आरपीएस) जारी कर 13 लाख रुपये जुटाये। नियमों के अनुसार अगर प्रतिभूति 50 से अधिक लोगों को जारी किया जाता है तो यह सार्वजनिक निर्गम की श्रेणी में आता है और उसके लिये मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में प्रतिभूति की अनिवार्य सूचीबद्धता की आवश्यकता होती है।

कंपनी ने प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया। उसके अनुसार सेबी ने राहुल हाई राइज तथा उसके निदेशकों-अभिजीत मजूमदार, एम बोस तथा दीपांकर गुप्त तथा शाइन इंडिया एवे उसके निदेशक शाहजहां मिद्या तथा सलीम मोहम्मद एसके को जुटाई गई राशि वापस लौटाने का निर्देश दिया। राहुल हाई राइज के मामले में सेबी ने कहा कि उसका आदेश कलकथा उच्च न्यायालय के 12 अगस्त 2016 को पारित निर्देश पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।