आवास ऋण ग्राहकों को परियोजना पूरी होने की गारंटी देगा SBI - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आवास ऋण ग्राहकों को परियोजना पूरी होने की गारंटी देगा SBI

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘खरीदार गारंटी के साथ आवासीय बिल्डर वित्त’ (आरबीबीजी) योजना शुरू

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘खरीदार गारंटी के साथ आवासीय बिल्डर वित्त’ (आरबीबीजी) योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद आवास बिक्री को प्रोत्साहन देना और घर खरीदारों का भरोसा कायम करना है।
योजना के तहत एसबीआई उससे कर्ज लेने वाले ग्राहकों को चुनिंदा आवासीय परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी देगा। शुरुआत में यह योजना 10 शहरों में लागू होगी। 
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हम किसी परियोजना में आवंटन पत्र मिलने तक गारंटी देंगे। यह योजना घर खरीदारों, बिल्डरों के साथ-साथ बैंक के लिए फायदे का सौदा होगी। 
उन्होंने बताया कि आरबीबीजी के तहत बैंक परियोजना को आवंटन प्रमाणपत्र (ओसी) मिलने तक गारंटी देगा। 
उन्होंने समझाते हुए कहा कि यदि किसी खरीदार ने दो करोड़ रुपये का फ्लैट बुक कराया है और एक करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। ऐसे में यदि परियोजना अटक जाती है तो हम खरीदार का एक करोड़ रुपये रिफंड करेंगे। गारंटी की अवधि ओसी से जुड़ी रहेगी। 
यह गारंटी रेरा पंजीकृत परियोजनाओं के लिए मिलेगी। रेरा की समयसीमा पार होने के बाद परियोजना को अटका माना जाएगा। 
कुमार ने कहा कि इस योजना से घर खरीदारों का भरोसा बढ़ेगा और घरों की बिक्री बढ़ेगी। शुरुआत में एसबीआई ने इस योजना के लिए रियल एस्टेट कंपन सनटेक रियल्टी से करार किया है। यह करार सनटेक रियल्टी की मुंबई महानगर क्षेत्र की तीन जारी परियोजनाओं के लिए किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।