SBI करेगा 1,325 करोड़ के एनपीए खातों की नीलामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SBI करेगा 1,325 करोड़ के एनपीए खातों की नीलामी

बैंक ने कहा दिलचस्पी रखने वाले निविदाकर्ता खुलासा नहीं करने का अनुबंध करने तथा रूचि पत्र सौंपने के

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1,325 करोड़ रुपये की वसूली के लिए इस महीने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वाले 12 बड़े खातों की नीलामी करेगा। एसबीआई की एक सूचना में बताया कि इन एनपीए खातों की ई-नीलामी 25 जून को होगी। इन खातों में अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड का 690.08 करोड़ रुपये का एनपीए खाता, मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड का 122.61 करोड़ रुपये, गुड हेल्थ एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड का 109.14 करोड़ रुपये, अमित कॉटन्स प्राइवेट लिमिटेड का 84.70 करोड़ रुपये और इंड-स्विफ्ट लिमिटेड 80.49 करोड़ रुपये का एनपीए खाता शामिल है।

इसके अलावा निखिल रिफाइनरीज का 52.85 करोड़ रुपये, भास्कर श्राची एलॉयज का 51.48 करोड़ रुपये, श्रीगणेश स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड का 38.96 करोड़ रुपये, अस्मिता पेपर्स का 37.23 करोड़ रुपये, फोरल लैब्स का 22.86 करोड़ रुपये, कार्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज का 20.82 करोड़ रुपये और अभिनंदन इंटरेक्जिम का 14.15 करोड़ रुपये का एनपीए खाता भी इसमें शामिल है। बैंक ने कहा कि दिलचस्पी रखने वाले निविदाकर्ता खुलासा नहीं करने का अनुबंध करने तथा रूचि पत्र सौंपने के बाद तत्काल प्रभाव से इन परिसंपत्तियों की परख कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 तक बैंक का सकल एनपीए 2.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो 2017-18 में उसके सकल ऋण का 10.91% है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।