पहली बार 9 महीने में घटी वाहनों की बिक्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली बार 9 महीने में घटी वाहनों की बिक्री

NULL

त्योहारी मौसम में कारों तथा दुपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री कम रहने से अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रह गई। पिछले साल अक्टूबर में यह 22,01,489 इकाई रही थी। इस साल जनवरी के बाद देश में वाहनों की कुल बिक्री पहली बार घटी है। दुपहिया वाहनों की बिक्री में फरवरी और कारों की बिक्री में जून के बाद पहली बार गिरावट देखी गई है।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहाँ अक्टूबर के आंकड़े जारी करते हुये बताया कि त्योहारी मौसम को देखते हुये सितंबर में डीलरों ने यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों की काफी बड़ी इनवेंटरी तैयार कर ली थी जिससे वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर में 10 फीसदी बढ़ी थी। लेकिन, खुदरा बिक्री कमजोर रहने के कारण इनवेंटरी पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई। इस कारण अक्टूबर में थोक बिक्री में गिरावट देखी गई है।

आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में कारों की बिक्री घटने से यात्री वाहनों की बिक्री 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,79,837 इकाई रह गई। इसमें कारों की बिक्री 5.32 फीसदी घटकर 1,84,666 इकाई पर आ गई। वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 12.44 प्रतिशत बढ़कर 79,323 इकाई और वैनों की 4.97 प्रतिशत बढ़कर 15,848 इकाई पर पहुँच गई।

श्री माथुर ने बताया कि बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से कारोबारियों और व्यवसायियों द्वारा वाहनों की खरीद में गिरावट आई है जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से नौकरीपेशा लोग निजी वाहन खरीद रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि धीरे-धीरे जीएसटी का क्रियान्वयन सुगम बनेगा जिससे दिसंबर के बाद से स्थिति में सुधार आयेगा।

दुपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 2.76 प्रतिशत घटकर 17,50,966 इकाई रही। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 18,00,668 पर रहा था। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.50 प्रतिशत घटकर 11,04,498 इकाई रह गई। स्कूटरों की बिक्री में भी मामूली बढ़तरी हुई। यह 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,71,431 इकाई रही।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ है। हालाँकि, वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.86 प्रतिशत बढ़कर 26,158 इकाई और हल्के वाणिज्यि वाहनों की बिक्री 10.09 प्रतिशत बढ़कर 43,635 इकाई पर पहुँच गई। वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 6.44 प्रतिशत बढ़कर 69,793 इकाई पर रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 12.81 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 61,568 इकाई पर रही।

दुपहिया वाहनों के निर्यात में 20.05 प्रतिशत की वृद्धि के दम पर वाहनों का कुल निर्यात 8.31 प्रतिशत बढ़कर 3,14,397 इकाई रहा। दुपहिया वाहनों का निर्यात पिछले साल अक्टूबर के 1,84,247 के मुकाबले गत अक्टूबर में 2,21,185 पर पहुँच गया। तिपहिया वाहनों का निर्यात 9.98 प्रतिशत बढ़। यात्री वाहनों के निर्यात में 19.32 प्रतिशत तथा वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात में 25.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।