Salary: इस दिवाली सरकार देगी गुड न्यूज, बढ़ जाएगी इन लोगों की सैलरी
Girl in a jacket

इस दिवाली सरकार देगी गुड न्यूज, बढ़ जाएगी इन लोगों की सैलरी

Salary

Salary: एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जैकपॉट लगने वाला है. धनतेरस और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों पर लक्ष्मी जी की वर्षा हो सकती है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। इसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी।

इस दिवाली बढ़ेगी सैलरी

इस बार दिवाली कई लोगों के लिए खास खुशियां लाने वाली है। खबर है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दिपावली से पहले सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

salary2

क्या होता है महंगाई भत्ता?

महंगाई भत्ता (डीए) सरकारी कर्मचारी के वेतन का एक अहम हिस्सा होता है। महंगाई बढ़ने पर कर्मचारियों को अपने घर का खर्च चलाने में परेशानी से बचाने के लिए यह भत्ता दिया जाता है। इसकी गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर की जाती है, जो खुदरा कीमतों में बदलाव पर नजर रखता है। डीए में साल में दो बार बदलाव किया जाता है। इससे कर्मचारियों को महंगाई का सामना करने में मदद मिलती है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ने का मतलब है कि उनके हाथ में आने वाला वेतन बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, इससे दूसरे भत्ते भी बढ़ेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी।

salary3

जल्द से जल्द होगी घोषणा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और वर्कर्स के संगठन ‘कनफेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एंड वर्कर्स’ ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से डीए बढ़ाने की घोषणा जल्द से जल्द करने की मांग की थी। कर्मचारी इस ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खास तौर पर ऐसे समय में जब देशभर में महंगाई बढ़ती जा रही है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।