रुपए में तेजी की उड़ान जारी : विदेशी मुद्राओं की आपूर्ति बढ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुपए में तेजी की उड़ान जारी : विदेशी मुद्राओं की आपूर्ति बढ़ी

तेल उत्पादक व निर्यातक देश रूस मुद्रा रूबल के सामने भारतीय मुद्रा में 1.06 से सुधरकर शुक्रवार अंतिम

नई दिल्ली : गत सप्ताह घरेलू व विदेशी मुद्रा बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलनात्मक भारतीय मुद्रा रुपये ने तेजी की उड़ान जारी रखी। मुख्य कारण विदेशी मुद्राओं की आपूर्ति में गत पूरे सप्ताह वृद्धि रही, जिससे डॉलर की तुलना में रुपया 69.93 से एक रुपये की बढ़त लेकर अंत में 68.93 प्रति डॉलर के आसापास देखा गया। यूरो के सामने भी रुपया 78.44 से बढ़ते हुए अंतिम सत्र में 78.11 प्रति यूरो पर सुना गया। वहीं पूरे सप्ताह कच्चा तेल विदेशी बाजारों में घट-बढ़ के बाद अंतिम कार्यदिवस पर वीरवार की तुलनात्मक 22 सेंट नरम होकर 58.39 डॉलर प्रति बैरल रहा।

तेल उत्पादक व निर्यातक देश रूस मुद्रा रूबल के सामने भारतीय मुद्रा वीरवार की तुलना में 1.06 से सुधरकर शुक्रवार अंतिम ट्रेडिंग डे पर 1.05 प्रति रूबल पर मजबूत सुनी गयी। आलोच्य सप्ताह उक्त दोनों मुद्रा बाजारों में भारतीय मुद्रा की पूछताछ से कीमत में सुधार देखने को मिला। निवेशक सूत्रों के अनुसार एक विशेष कारण यह माना जा रहा था कि विदेशी मुद्राएं यूरो, डॉलर व येन की आपूर्ति बढ़ने की खबरों से इन मुद्राओं की बिकवाली में भी वृद्धि के संकेत रहे, जिससे घरेलू मुद्रा बाजारों में विदेशी मुद्राओं की कन्वर्ट बिकवाली पौंड मुद्रा में सुनी जा रही थी, जिससे पौंड की लिवाल पूछताछ मानी जा रही थी तथा डॉलर, येन व यूरो की अपेक्षा रुपया लगभग बढ़त में ही रहा।

डॉलर मुद्रा लगभग 70 से घटते हुए अंत में 68.93 रुपए पर सुनी गयी। जापानी येन मुद्रा के सामने भी गत सप्ताह रुपया 1.59 से बढ़त लेकर अंतिम सत्र में 1.61 येन हो गया। यूरो व पौंड की तुलनात्मक अमेरिकन मुद्रा 1.12 व 1.30 से घटकर क्रमश: 1.13 प्रति यूरो एवं 1.32 प्रति पौंड पर सुनी गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल अंतिम सत्र में 22 सेंट घट गया, जिससे रूबल मुद्रा रुपए के सामने अंतिम दिन नरमी में व्यापार के साथ बंद होने के समाचार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।