राहत की खबर ! पेट्रोल 21 पैसे, डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहत की खबर ! पेट्रोल 21 पैसे, डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ

NULL

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव न करने के बाद गुरुवार को ईंधन के दाम घटाए गए हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल 21 पैसे सस्ता किया है। वहीं, डीजल की बात करें तो यह 11 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज आपको 82.62 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। बुधवार को यहां एक लीटर पेट्रोल 82.83 रुपये का मिल रहा था। डीजल की बात करें तो यह भी 11 पैसे सस्ता हुआ है. इस कटौती के साथ यह 75.58 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है।

मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल 87.92 रुपये का मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमतें 21 पैसे नीचे आई हैं। डीजल भी यहां सस्ता हुआ है। गुरुवार को एक लीटर डीजल आपको 77.81 रुपये का मिल रहा है।

कोलकाता की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। यहां एक लीटर पेट्रोल 84.44 रुपये का हो गया है। डीजल भी यहां 77.43 रुपये का मिल रहा है। बुधवार को पेट्रोल 84.65 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर का बुधवार को मिल रहा था।

चेन्नई में पेट्रोल 85.88 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है। डीजल के लिए आपको यहां 79.93 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। बता दें कि बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का स‍िलस‍िला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।