आयकर रिटर्न का बना रिकार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयकर रिटर्न का बना रिकार्ड

आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर

आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन 31 अगस्त को 49 लाख 29 हजार 121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया जो एक दिन में इतना अधिक रिटर्न भरे जाने का एक रिकार्ड है। पिछले वर्ष अंतिम दिन 34 लाख 95 हजार 93 लोगों ने रिटर्न भरा था। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस अंतिम दिन रिटर्न भरने में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। 
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को आयकर रिटर्न को लेकर यहां आंकड़े जारी करते हुये कहा कि रिटर्न दाखिल करने के अंतिम पांच दिनों में एक करोड़ 47 लाख 82 हजार 95 आईटीआर भरे गये हैं जो पिछले वर्ष इस अवधि में भरे गये एक करोड़ चार लाख 35 हजार 96 आईटीआर की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है। 
सीबीडीटी के अनुसार 2019-20 आंकलन वर्ष के लिए 5 करोड़ 65 लाख आठ हजार 183 आईटीआर भरे गये हैं जो 2018-19 आंकलन वर्ष के लिए पिछले वर्ष भरे गये पांच करोड़ 42 लाख 21 हजार 378 आईटीआर की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। 
इस दौरान फॉर्म के जरिये 32 लाख 20 हजार 305 आयकर रिटर्न दाखिल किये गये हैं। जो पिछले वर्ष भरे गये 30 लाख पांच हजार 100 की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। बोर्ड के अनुसार 31 अगस्त को सबसे व्यस्त समय में प्रति सेकेंड 196 आईटीआर भरे गये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।