अब क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे UPI पेमेंट, सब्सक्रिप्शन पेमेंट की भी बढ़ी लिमिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब क्रेडिट कार्ड से कर पाएंगे UPI पेमेंट, सब्सक्रिप्शन पेमेंट की भी बढ़ी लिमिट

यूपीआई के जरिए अब आप सिर्फ सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) और डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। क्योंकि यूपीआई के जरिए अब आप सिर्फ सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से भी पेमेंट कर पाएंगे।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI MPC June 2022 Meeting) के बाद बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। RBI के इस फैसले से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।
1654671764 upi
RuPay Credit Card से होगी शुरुआत 
फिलहाल इसकी शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होगी। इससे ग्राहकों को यूपीआई मंच से भुगतान करना और आसान होगा। बाद में मास्टरकार्ड (Mastercard) व वीजा (Visa) समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जा सकती है। फिलहाल UPI सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट को जोड़कर ट्रांसक्शन्स को आसान बनाता है।
1654671824 rbi 1
सब्सक्रिप्शन पेमेंट की लिमिट बढ़ी 
इसके साथ ही RBI ने सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट (Subscription Payment) को भी आसान बना दिया है। किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हो या स्कूल फीस, गैस का बिल भरना हो या मोबाइल-ब्रॉडबैंड का मंथली बिल…रिजर्व बैंक ने ऐसे रेकरिंग पेमेंट के लिए ई-मैंडेट (E-Mandate) को अनिवार्य बना दिया है। ई-मैंडेट को अनिवार्य किए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने ऐसे ट्रांजेक्शन के लिए एक लिमिट तय की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।