RBI Repo Rate Hike : महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी EMI, रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RBI Repo Rate Hike : महंगा हुआ लोन-बढ़ेगी EMI, रिजर्व बैंक ने की रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है। 0.50 प्रतिशत की

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है। 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट को 4.90 कर दिया गया है। RBI के इस फैसले के बाद लोन महंगा होगा और ईएमआई बढ़ेगी। इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो रेट में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि एमपीसी ने आम सहमति से पॉलिसी रेट में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई दर चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में छह प्रतिशत से ऊपर बने रहने की आशंका है।
1654664894 governor shakti
आरबीआई मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) को ध्यान में रखता है। रिटेल महंगाई अप्रैल में आठ साल के उच्च स्तर 7.79 प्रतिशत रही। यह केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है। आरबीआई को रिटेल महंगाई दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।