RBI: इन कंपनियों को लेकर RBI का बड़ा एक्शन, 12 अप्रैल को होगा स्पेशल ऑडिट
Girl in a jacket

इन कंपनियों को लेकर RBI का बड़ा एक्शन, 12 अप्रैल को होगा स्पेशल ऑडिट

RBI

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 12 अप्रैल को नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) IIFL Finance और JM Financial Products Ltd का स्पेशल ऑडिट शुरू करेगा।

RBI का बड़ा एक्शन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 12 अप्रैल को नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) IIFL Finance और JM Financial Products Ltd का स्पेशल ऑडिट शुरू करेगा। RBI ने स्पेशल ऑडिट करने के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति के लिए निविदाएं मंगाई हैं। रिपोर्ट के अनुसार IIFL फाइनेंस के मामले में स्पेशल ऑडिट कंपनी की गोल्ड लोन बुक का होगा। RBI ने कहा था कि सुपरवाइजरी चिंताओं के कारण वह IIFL फाइनेंस द्वारा नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगा रहा है। RBI ने कहा कि रेगुलर ऑडिट में उठाए गए सावालों का पालन किया जा रहा है या नही, यह देखने के लिए एक स्पेशल ऑडिट किया जाएगा।

RBI2 2

RBI ऑडिट हालिया रेगुलेटरी एक्शन के बाद हो रहा है। 4 मार्च को RBI ने कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ मटीरियल सुपरवाइजरी चिंताओं को देखने के बाद IIFL फाइनेंस को तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन की मंजूरी या डिसबर्स करने से रोक दिया था। RBI की कार्रवाई के बाद IIFL ने 8 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में RBI को एक कंप्लायंस रिपोर्ट दायर की थी।

JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का मामला

RBI ने 5 मार्च को तत्काल प्रभाव से जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) को शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन देने से रोक दिया था, जिसमें शेयरों की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के बदले लोन की मंजूरी और डिसबर्सल भी शामिल था। RBI ने पाया कि कंपनी ने लोन फंड का उपयोग करके अपने ग्राहकों के एक ग्रुप को विभिन्न IPO और NCD ऑफरिंग के लिए बोली लगाने में बार-बार मदद की। इसके अलावा अन्य ऑब्जर्वेशन RBI को कंपनी की ओर से गंभीर गवर्नेंस संबंधी गड़बड़ियां भी मिली।

RBI3 2

इससे पहले 31 जनवरी को, RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बिजनेस प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें 29 फरवरी के बाद नई जमा स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर प्रतिबंध भी शामिल था. 16 फरवरी को समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।