हाल में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि किसे-किसे कितनी संपत्ति बांटी गई हैं
रतन टाटा की प्रॉपर्टी में से 3,800 करोड़ की रकम परोपकार के लिए दान दिया जाएगा
टाटा कंपनी की सचिव दिलनाज गिल्डर को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे
पहली नौकरी में Ratan Tata को कितनी मिलती थी सैलरी?
घरेलू स्टाफ और ड्राइवरों को 50 लाख रुपये और 30 लाख रुपये दिए जाएंगे
टाटा ग्रूप की पूर्व सहयोगी मोहिनी एम दत्ता को रतन टाटा के वित्तीय संपत्ति का एक तिहाई हिस्सा दिया जाएगा, जिसके कीमत लगभग 800 करोड़ है
रतन टाटा की सौतेली बहनों को भी प्रॉपर्टी में बराबर का हिस्सा दिया जाएगा
रतन टाटा के जुहू स्थित बंगले को उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों के बीच बांटा जाएगा
इसके अलावा अलीबाग वाली प्रॉपर्टी करीबी दोस्त मेहली मिस्त्री को दी जाएगी
घर के पेट एनिमल्स की देखभाल के लिए 12 लाख की रकम दी जाएगी
इसके अलावा टाटा ग्रूप के सहायक शांतनु नायडू को दिया गया एजुकेशन लोन माफ किया जाएगा
Bihari Cuisine: फूड लवर्स इन बिहारी डिशेज को बिल्कुल न करें मिस