Petrol Diesel Price: जनता को फिर लगा महंगाई का झटका, दिल्ली में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Petrol Diesel Price: जनता को फिर लगा महंगाई का झटका, दिल्ली में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल

आज मंगलवार, 29 मार्च को एक बार फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर आसमान की तरफ जा रहे है। आज मंगलवार, 29 मार्च को एक बार फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से इजाफा किया गया है। पिछले आठ दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके है। लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं। 

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे बढ़े  
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 100.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 70 पैसे की बढ़त के बाद 91.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 99.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। 
ये रहे कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के रेट 
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 3 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं। आज कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट  94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 105.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। वहीं डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रोज अपडेट होती है तेज की कीमतें 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है।ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं।  इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।