मुंबई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (आईआईटी-बी) का तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव टेकफेस्ट 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में शिरकत करेंगे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव का 21वीं संस्करण 31 दिसंबर को समाप्त होगा। आईआईटी बॉम्बे ने बयान में कहा कि कार्यक्रम में देशभर के 2,500 महाविद्यालयों तथा विदेशों के 500 महाविद्यालयों के 1.6 लाख से अधिक युवाओं के आने की उम्मीद है। इसका विषय डिजीटलीकरण, स्थिरता और जैव प्रौद्योगिकी है। कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर और विमानन मंत्री जयंत सिन्हा शामिल हैं, यह दोनों ही आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।