क्या सच में पोस्ट ऑफिस दे रहा 6 हजार रुपए जीतने का मौका? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सच में पोस्ट ऑफिस दे रहा 6 हजार रुपए जीतने का मौका? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय डाक से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया

सोशल मीडिया के जरिए हम कई जानकारी देते और पाते हैं। आम लोगों के साथ-साथ सरकार भी अपनी योजनाओं के बारे में लोगों तक जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया के प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करती है। लेकिन कई बार सरकार की इन योजनाओं को लेकर गलत जानकरियों का प्रसार किया जाता है, जिससे लोग फ्रॉड का शिकार बनते हैं।
वायरल हुआ पोस्ट ऑफिस से जुड़ा पोस्ट
इन दिनों भी सोशल मीडिया पर भारतीय डाक से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि पोस्ट ऑफिस लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स को 6 हजार रुपए का इनाम देगा। इस वायरल पोस्ट पर पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है।
1650701618 scam
वायरल पोस्ट पर PIB फैक्ट चेक का स्पष्टीकरण 
दरअसल, पोस्ट ऑफिस के नाम पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है। इस मैसेज के मुताबिक लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स को 6 हजार रुपए का इनाम दिए जाएगा। इस इनाम को जीतने के लिए लोगों से पर्सनल डिटेल्स साझा करने को कहा गया है। वायरल पोस्ट पर पीआईबी फैक्ट चेक का कहना है कि यह एक स्कैम है और इसका भारतीय डाक से संबंध नहीं है। 


लकी ड्रॉ के नाम से साझा न करें पर्सनल डिटेल्स

पीआईबी फैक्ट चेक के स्पष्टीकरण के बाद यह साफ़ हो गया है कि अगर किसी के पास भारतीय डाक के लकी ड्रॉ के नाम से कोई मैसेज आए तो उसके चक्कर में अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा न कर दें। ऐसा करने पर आप अपना ही आर्थिक नुकसान करा बैठेंगे।
लकी ड्रॉ जैसे भ्रामक पोस्ट के जरिये न बने फ्रॉड का शिकार
अक्सर सोशल मीडिया पर लकी ड्रॉ जैसे भ्रामक पोस्ट वायरल होते है। ऐसे में जरूरी है आपकी जागरूकता, आपकी जागरूकता और सतर्कता ही आपको किसी भी फ्रॉड से बचा सकती है। किसी की बातों या लालच में आकर आपको कभी भी लकी ड्रॉ के नाम पर अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपको भारी आर्थिक या अन्य नुकसान झेलना पद सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।