प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से छोटे व्यवसायी और कारोबारियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आये है जिसमे खास तौर पर छोटे और मध्यम वर्ग (MSME) के कारोबारियों के लिए ऑनलाइन लोन सेवा यानी ‘डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर दिया गया है।
जी हाँ अब इस योजना के तहत एक करोड़ रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के लिया जा सकेगा। अब तक आपने सुना होगा की लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगा लगा कर लोगों की चप्पल घिस जाती है पर अब इस सेवा से महज 59 मिनट में लोन मंजूर हो जाएगा।
आपको बता दें ये सेवा प्राप्त करने के लिए आपको psbloansin59minutes.com पर रजिस्टर कर अप्लाई करना होगा। ये वेबसाइट सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंसियल सर्विसेज के नियंत्रण में है।
क्या है पूरा प्रोसेस
लोन के लिए आवेदक को अपने कंप्यूटर से पहले इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद आवेदक से तीन तरह के डॉक्युमेंट मांगे जाएंगे। पहला कारोबारी को अपना GSTIN और GST यूजरआईडी व पासवर्ड देना होगा।
दूसरा आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग के बारे में जानकारी देनी होगी। तीसरे और अंत में बैंक खाते का स्टेटमेंट अपलोड करना होगा या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा।
कितने दिनों में मिल जाएगा लोन
सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद मंत्रालय , बैंक और आयकर विभाग इन दस्तावेजों की जांच करके सत्यापित करेंगे। अगर जरुरी दस्तावेज सही पाए जाते है तो एक हफ्ते के अंदर अंदर लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।जानकारी के लिए बता दें प्रोसेसिंग के दिनों में केवल वर्किंग डेज को शामिल किया जाएगा।
ये बैंक देंगे लोन
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें ये पहला मौका है जब किसी सरकारी योजना में सरकारी बैंक एमएसएमई सेक्टर को लोने देने के लिए साथ आए हैं। इस योजना में SIDBI और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और विजया बैंक शामिल हैं।