PM Kisan : केंद्र सरकार ने बढ़ाई EKYC की समय सीमा, जानें नई डेडलाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Kisan : केंद्र सरकार ने बढ़ाई eKYC की समय सीमा, जानें नई डेडलाइन

केंद्र सरकार ने अनिवार्य eKYC की समय सीमा को 31 मई, 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 तक

पीएम किसान योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने अनिवार्य eKYC की समय सीमा को 31 मई, 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 तक कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त जारी कर चुके हैं।
पीएम किसान वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार, सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है। पीएम-किसान योजना के तहत, प्रत्येक भूमिधारी किसान परिवार को प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है। 
1654328307 kyc
ऐसे करें KYC
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।
5. इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बता दें कि अगर सभी जानकारियां ठीक रही तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में साल में तीन बार 2-2 हजार रूपये की किस्त भेजी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।