PM Kisan 20वीं किस्त: ई-केवाईसी जरूरी, वरना अटक सकती है ₹2000 की अगली राशि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Kisan 20वीं किस्त: ई-केवाईसी जरूरी, वरना अटक सकती है ₹2000 की अगली राशि

ई-केवाईसी पूरा करने के 4 आसान विकल्प जानना भी है जरूरी

नई दिल्ली। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी कर ली है। निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी न कराने पर ₹2000 की राशि आपके खाते में नहीं आएगी।

कब आएगी 20वीं किस्त?

सरकार ने पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से जारी की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किसानों को ट्रांसफर किया था। इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को साल में ₹6000 की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है।

ऐसे में अनुमान है कि 20वीं किस्त जून 2025 के अंतिम सप्ताह तक किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि यह भुगतान उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी अपडेट हो चुका होगा।

1 लाख की स्कूटी पर 14 लाख की नंबर प्लेट, इस युवक का शौक बना चर्चा का विषय

क्यों जरूरी है e-KYC?

सरकार का उद्देश्य है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों तक पहुंचे, और किसी भी तरह की धोखाधड़ी या बिचौलियों की भूमिका खत्म हो। ई-केवाईसी से यह सुनिश्चित होता है कि लाभार्थी की पहचान आधार कार्ड और बैंक खाते से प्रमाणित हो।

ई-केवाईसी पूरा करने के 4 आसान विकल्प:

OTP आधारित e-KYC:

PM Kisan पोर्टल या मोबाइल ऐप से करें

आधार नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफिकेशन करें

बायोमेट्रिक e-KYC:

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट से प्रक्रिया पूरी करें

फेस ऑथेंटिकेशन आधारित e-KYC:

PM Kisan मोबाइल ऐप और Aadhaar Face RD App के ज़रिए करें

आसान विकल्प, खासकर जब फिंगरप्रिंट की सुविधा उपलब्ध न हो

PM Kisan ऐप द्वारा सरल प्रक्रिया:

मोबाइल से खुद ही ई-केवाईसी करें और तुरंत स्टेटस देखें

OTP से e-KYC ऐसे करें:

वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

‘e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें

आधार नंबर और OTP दर्ज करें

वेरिफिकेशन के बाद प्रक्रिया पूरी

फेस स्कैन से e-KYC की प्रक्रिया:

Google Play Store से PM Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें

लॉगिन करें और Beneficiary Status चेक करें

‘e-KYC: No’ दिखे तो ‘e-KYC’ पर क्लिक करें

आधार नंबर दर्ज कर फेस स्कैन की अनुमति दें

स्कैन पूरा होते ही ई-केवाईसी मान्य हो जाएगा

नोट: किसी भी माध्यम से e-KYC करने के 24 घंटे के भीतर इसका स्टेटस पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।