पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आज पिछले 10 ‌दिनों में सबसे बड़ी बढोत्तरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आज पिछले 10 ‌दिनों में सबसे बड़ी बढोत्तरी

NULL

नई दिल्ली: लगातार पेट्रोल-डीज़ल की बढती कीमतों और मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है।  पेट्रोल-डीज़ल के दामों में आज ‌पिछले 10 दिनों में सबसे बड़ी  बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीज़ल के दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।  आज दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपये 99 पैसे और डीज़ल 72 रुपये 7 पैसे लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 87 पैसे 39 पैसे और डीज़ल 76 रुपये 51 पैसे लीटर बिक रहा है। पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का फ़ैसला किया है। कांग्रेस का कहना है कि कार्यकर्ता उस दिन हर पंट्रोल पंप पर धरना देंगे। कांग्रेस ने इस बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से भी बात की है।
चार शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल: 79.99
डीजल:72.07

चेन्नई में पेट्रोल: 83.13
डीजल:76.17

कोलकाता में पेट्रोल: 82.88
डीजल: 74.92

मुंबई में पेट्रोल: 87.39
डीजल: 76.51

जनवरी से कितने बढ़े दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम
1st जनवरी, 2018 : Rs. 69.97/लीटर
7th सितंबर, 2018 : Rs. 79.99/लीटर
दिल्‍ली में पेट्रोल के दामों में 10.12 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है

जनवरी से कितने बढ़े दिल्‍ली में डीजल के दाम
1st जनवरी, 2018: 59.70/ लीटर
7th सितंबर, 2018: 72.07/ लीटर
दिल्‍ली में डीजल के दामों में 12.37 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

तीन सितंबर तक दिल्‍ली में पेट्रोल पर कितना था एक्‍साइज ड्यूटी और वैट
एक्‍साइज ड्यूटी: Rs. 19.48
वैट: Rs. 16.83

तीन सितंबर तक दिल्‍ली में डीजल पर कितना था एक्‍साइज ड्यूटी और वैट
एक्‍साइज ड्यूटी: Rs. 15.33
वैट: Rs. 10.46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।