Petrol-Diesel Price : लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Petrol-Diesel Price : लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम

रविवार को लगातार पांचवें दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी जिसके बाद राजधानी दिल्ली

पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को बिना किसी बदलाव के लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे हैं। रविवार को लगातार पांचवें दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.32 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपए और डीजल 104.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.26 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 105.64 रुपए प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.24 रुपए और डीजल 102.93 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.34 रुपए और डीजल 102.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 

लचीली अर्थव्यवस्था के लिए निष्पक्ष और मजबूत ऑडिट व्यवस्था जरूरी है : गवर्नर शक्तिकांत दास

राँची में पेट्रोल 101.89 रुपए और डीजल 101.63 रुपए प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.76 रुपए और डीजल 96.47 रुपए प्रति लीटर पर है। अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में अब तक 26 दिनों में से 19 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.55 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत नरम पड़कर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.13 प्रतिशत उतरने के बावजूद अक्टूबर 2014 के बाद सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर 83.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।