पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी इजाफा जारी, पेट्रोल 22 पैसे, डीजल 18 पैसे महंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल डीजल के दामों में आज भी इजाफा जारी, पेट्रोल 22 पैसे, डीजल 18 पैसे महंगा

NULL

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत मिलना मुश्किल लग रहा है। तेल की कीमतों में आज भी इजाफा जारी है। आज (शुक्रवार) को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 18 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 74.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इसकी वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं।

आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 91 के करीब पहुंच गई है। यहां पर एक लीटर पेट्रोल 90 का स्तर तोड़ कर आगे बढ़ चुकी है. आज यहां 90.57 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल मिल रहा है। डीजल की कीमत में भी यहां 19 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। यहां एक लीटर डीजल के लिए आपको 79.01 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाए जाने से पहले एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर चुका है।

बता दें कि अमेरिका ईरान पर 4 नवंबर से प्रतिबंध लगाने वाला है. इसका असर कच्चे तेल की आपूर्ति पर पड़ना तय माना जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलस‍िला जारी रहने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।