पेट्रोल-डीजल के दाम में आज (सोमवार) को फिर बढोतरी हुई है। पिछले चार दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे हुआ महंगा हुआ है। पेट्र्रोल के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में हुई है। यहां पेट्रोल सोमवार को 25 पैसे महंगा हुआ है। वहीं प्रति लीटर पेट्रोल सबसे ज्यादा मुंबई में महंगा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे का है। कांग्रेस की ओर से सोमवार को बुलाए गए ‘भारत बंद’ के दौरान कई विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है।
वहीं अगर डीजल के दामों की बात करें तो डीजल के दाम सबसे ज्यादा मुंबई और चेन्नई में बढ़े हैं। यहां सोमवार को डीजल के दामों पर 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
चार शहरों में क्या है सोमवार पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल के दाम – 80.73
पेट्रोल – 72.83
मुंबई में पेट्रोल के दाम – 88.12
डीजल के दाम – 77.32
कोलकता में पेट्रोल के दाम – 83.61
डीजल के दाम – 75.68
चेन्नई में पेट्रोल के दाम – 83.91
डीजल के दाम – 76.98