पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर भड़की आग, जानिए आज का रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर भड़की आग, जानिए आज का रेट

NULL

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का नाम नहीं ले रहे है। इसकी वजह से आम लोगों की जेब भी ढ़ीली हो रही है और उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतो में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल ने भी नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में 78.30 प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त के साथ ही यह दिल्ली एनसीआर में 78.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 81.23 रुपये, मुंबई में 85.72 और चेन्नई में इसके लिए 81.35 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में पेट्रोल अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. मुंबई में भी यह 86 का आंकड़ा पार करने के करीब है।

डीजल की बात करें तो इसमें भी रैली जारी है। गुरुवार को इसकी कीमतों में 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल कंपनी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इस तरह डीजल एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

कोलकाता में इसकी कीमत 72.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में इसके लिए आपको 74.24 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 73.88 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ ही इसने नये र‍िकॉर्ड स्तर को छू लिया है।

डीजल की कीमत एक साल पहले 

  •  28 अगस्त 2017 को दिल्ली में डीज़ल की कीमत 57.03 रुपये लीटर थी
  •  जो 28 अगस्त 2018 में बढ़कर 69.61 रुपये लीटर हो गई।
  • डीज़ल 12.58 रुपये लीटर महंगा हो गया. यानी 22.03% की बढ़ोतरी हुई।

दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 
29th अगस्‍त – 78.18/L
28th अगस्‍त- 78.05/L

दिल्‍ली में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त – 69.75/L
28th अगस्‍त- 69.61/L

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 
29th अगस्‍त- 81..11/L
28th अगस्‍त- 80.98/L

कोलकाता में डीजल के दाम
29th अगस्‍त- 72.60/L
28th अगस्‍त- 72.46/L

मुंबई में पेट्रोल के दाम 
29th Aug- 85.60/L
28th Aug- 85.47/L

मुंबई में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त- 74.05/L
28th अगस्‍त- 73.90/L

चेन्‍नई में पेट्रोल के दाम
29th अगस्‍त- 81.22/L
28th अगस्‍त- 81.09/L

चेन्‍नई में डीजल के दाम 
29th अगस्‍त- 73.69/L
28th अगस्‍त- 73.54/L

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।