पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी जारी, जानिए आज का भाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी जारी, जानिए आज का भाव

पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति

पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 75.16 रुपए प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल के दाम 72.81 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 73.39 प्रति लीटर हो गए हैं। 

Covid-19 : इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4000 के पार, अब तक 166 लोगों की हुई मौत

देशभर में कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है। यह लगातार सातवें दिन दरों में बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की थी। सात दिन में पेट्रोल के दामों में 3.9 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दर में 4 रुपये प्रति लीटर की कुल वृद्धि हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।