अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें आज का रेट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें आज का रेट !

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 5वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। इन पांच

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.32 रुपये लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 1.10 रुपये की वृद्धि हुई है। देश के अन्य शहरों में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में इसी प्रकार एक रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। 
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी के कारण हुई है। पेट्रोल का भाव शनिवार को दिल्ली और मुंबई में 29 पैसे, जबकि कोलकाता में 28 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। डीजल के दाम में भी फिर दिल्ली और कोलकाता में 24 पैसे जबकि मुंबई में 25 और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 
1569047919 petrol
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 76.05 रुपये, 79.02 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.53 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 
बीते सप्ताह सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को अचानक तकबरीन 20 फीसदी का उछाल आया जो कि 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी। कथित तौर हमले की जिम्मेदारी यमन के हौती विद्रोहियों ने ली। 
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ सत्रों से कच्चे तेल का भाव सीमित दायरे में रहा है, लेकिन बेंचमार्क कच्चे तेल के भाव में बीते सप्ताह के मुकाबले साढ़े चार डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।