फिर घटे पेट्रोल के दाम, जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर डीजल का भाव ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर घटे पेट्रोल के दाम, जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर डीजल का भाव !

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.94

पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलिसिला शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं, डीजल दिल्ली में इस साल जनवरी के बाद 65 रुपये प्रति लीटर से नीचे के भाव में बिकने लगा है। 
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 13 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई 33 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे लीटर घट गए हैं। 
1559205223 petrol diesel price on 16th january 1547614030
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.94 रुपये, 73.19 रुपये, 76.63 रुपये और 73.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 64.90 रुपये, 66.82 रुपये, 68.06 रुपये और 68.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 
तेल के दाम में की गई इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव इस साल 18 फरवरी के बाद पहली बार 71 रुपये लीटर से नीचे आया है। दिल्ली में 18 फरवरी 2019 को पेट्रोल 70.91 रुपये लीटर था। देश की राजधानी में डीजल 18 जनवरी के बाद पहली बार 65 रुपये लीटर से नीचे आया है। दिल्ली में डीजल का भाव 18 जनवरी को 64.97 रुपये लीटर था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।