देश में प्रति व्यक्ति स्टील खपत 160 किलो तक बढ़ेगी, जानें स्टील उत्पादन की क्षमता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में प्रति व्यक्ति स्टील खपत 160 किलो तक बढ़ेगी, जानें स्टील उत्पादन की क्षमता

2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करेगा भारत

AA1D57rT

2030 वर्ष तक 300 मिलियन टन की स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करेगा भारत।

steel plant

प्रति व्यक्ति स्टील खपत बढ़कर 160 किलो तक होगी।

STEEL 1

वित्त वर्ष 25 की अप्रैल से दिसंबर तक 110.99 मिलियन टन कच्चे स्टील का उत्पादन हुआ था। 

Jindal Steel

फिनिश्ड स्टील का उत्पादन 106.86 मिलियन टन तक पहुंचा था।

domestic finished steel consumption grows 13 pc to 136 mt in fy24 steelmint

स्पेशियलिटी स्टील उत्पादन में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ने की उम्मीद है। 

Iron Steel Industry 3

मुंबई में ‘इंडिया स्टील 2025’ इवेंट होगा जिससे देश के स्टील सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

iron steel iron ore metal stocks commodities mining metal prices tata steel jsw hindalco

PM नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। 

adwqdw

इस कार्यक्रम में ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स और वरिष्ठ विदेशी प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा।

gond katira benefits 1717762233गर्मी के मौसम में शरीर को रखे ठंडा, जानें गोंद कतीरा के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।