Paytm कर्मचारियों को AI से खतरा, नौकरी पर छाया संकट- Paytm Layoff Employees
Girl in a jacket

Paytm कर्मचारियों को AI से खतरा, नौकरी पर छाया संकट

Paytm Layoff Employees: हाल ही में Paytm ने 1000 कर्मचारियों की छटनी की है। वहीं लागत कम करने के लिए Paytm ने एक कदम उठाया है। Paytm का कहना है कि अब AI का इस्तेमाल किया जाएगा। AI ने उन्हें उम्मीद से अच्छा रिजल्ट दिया है और अगले साल 15000 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। हालांकि AI का इस्तेमाल किए जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब रिएक्शंस आया।

HIGHLIGHTS

  • Paytm ने 1000 कर्मचारियों की छटनी की
  • AI ने Paytm उम्मीद से अच्छा रिजल्ट दिया
  • Paytm ने 300 कर्मचारियों को निकाला

AI के इस्तेमाल से होगा फायेदा

Artificial Intelligence in Indonesia The current state and its opportunities

कंपनी का कहना है कि हम AI का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। जिससे काम में तेजी आएगी और एक ही काम को बार-बार ना करना पड़े और खर्चे में भी कमी आए। कंपनी ने साफ कहा है कि AI से उन्हें उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिल रहा है। AI का इस्तेमाल करने से 10 से 15 फीसदी कर्मचारियों की जरूरत खत्म हो जाएगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं आई सामने

2023 07 22T133446Z 2088249932 RC2C82AQEPME RTRMADP 3 PAYTM RESULTS

सोशल मीडिया पर जहां लोग इस खबर से गुस्सा दिखे तो वहीं वह लोग अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक ने लिखा कि, ‘Paytm कुछ भूमिकाओं को बदलने के लिए AI का इस्तेमाल करने जा रहा है। AI अपना असली रंग (Paytm Layoff Employees Viral News) दिखाना शुरू कर दिया है और नौकरी खाना शुरू कर दिया है।’

PAYTM STAKE BERKSHIRE HATHAWAY 0 1703501973600 1703501993386

एक ने लिखा कि, ‘हम पश्चिमी लोगों को कॉपी कर रहे हैं। हम लोगों से और काम लेने का तरीका खोजने चाहिए ना कि को बढ़ावा देना चाहिए।’ एक ने लिखा कि, ‘देश में बेरोजगारी कम है और क्या जो आई के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलने जा रहा है।’

300 कर्मचारियों को निकाला

What is Artiificial IntelligenceAI

कुछ मीडिया रिपोर्टर से दावा किया कि Paytm ने अभी तक 300 कर्मचारियों (Paytm Layoff Employees Viral News) को बाहर किया है। अगले तीन से चार महीने में अन्य कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा। यह कार्रवाई उन कर्मचारियों पर होगी। जिनका रिपोर्ट कार्ड खराब है। अब Paytm AI के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।