अपने जन्मगदिन पर अमित शाह ने 6.5 करोड़ परिवारों को दिया तोहफा! बदल जाएगी जिंदगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने जन्मगदिन पर अमित शाह ने 6.5 करोड़ परिवारों को दिया तोहफा! बदल जाएगी जिंदगी

Amit Shah: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने जन्मिदिन के मौके पर करोड़ों परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंमने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के करीब 6.5 करोड़ परिवारों को अभी उनकी मेहनत का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है।

SHAH2

6.5 करोड़ परिवारों  तोहफा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जन्‍मदिन पर देश के 6.5 करोड़ परिवारों की जिंदगी बदलने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि डेयरी उद्योग से जुड़े इन परिवारों को जल्‍द ही सहकारी क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि दूध उत्पादन से जुड़े 6.5 करोड़ ग्रामीण परिवार सहकारी क्षेत्र के दायरे से बाहर हैं और उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण उन्हें शोषण का सामना करना पड़ रहा है। डेयरी कारोबार से जुड़े आठ करोड़ ग्रामीण परिवारों में केवल 1.5 करोड़ ही सहकारी क्षेत्र का हिस्सा हैं। उन्होंने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) से यह सुनिश्चित करने को कहा कि डेयरी से जुड़े लोगों को उनके उत्पाद का पूरा मूल्य मिले।

SHAH3

क्‍या है उनकी प्‍लानिंग

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने एनडीडीबी के हीरक जयंती वर्ष और अमूल कोऑपरेटिव के संस्थापक त्रिभुवनदास पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के आणंद में एक समारोह को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि आज आठ करोड़ ग्रामीण परिवार प्रतिदिन दूध का उत्पादन करते हैं, लेकिन केवल 1.5 करोड़ ही सहकारी क्षेत्र से जुड़े हैं। इसका मतलब है कि बाकी 6.5 करोड़ का अब भी शोषण हो रहा है। उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और कई बार तो उन्हें दूध फेंकना पड़ता है।

SHAH4

हर हाल में हो आदेश का पालन

उन्होंने कहा कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि सभी आठ करोड़ किसानों को सहकारी क्षेत्र के जरिये उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिले और NDDB को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। शाह ने कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के संस्थापक और एनडीडीबी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले त्रिभुवनदास पटेल को श्रद्धांजलि दी। कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ को अमूल डेयरी के नाम से जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।