ओला ने ऑस्ट्रेलिया में फैलाए पैर, मेलबर्न में शुरू की सेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओला ने ऑस्ट्रेलिया में फैलाए पैर, मेलबर्न में शुरू की सेवा

NULL

नयी दिल्ली : भारतीय कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए मेलबर्न में परिचालन शुरू किया है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। फ रवरी में ओला ने पर्थ में कैब सेवा शुरू करके ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कदम रखा था। कंपनी ने बयान में कहा , ”ऑस्ट्रेलिया में ओला को चालक – भागीदारों से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिली है।’’

ओला के उपाध्यक्ष ( अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख ) चंद्रा नाथ ने कहा , ”हमें पर्थ और सिडनी में यात्रियों और चालकों से एक समान प्रतिक्रिया मिली है और हम ओला को मेलबर्न में शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ” एशियाई बाजार में ओला की मुख्य प्रतिद्वंदी उबर है। वर्तमान में उबर 19 शहरों में परिचालन कर रही है।

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।