तेल कंपनियां 4,500 पेट्रोल पंप खोलेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेल कंपनियां 4,500 पेट्रोल पंप खोलेंगी

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की गुजरात में 4,500 नये पेट्रोल

वडोदरा : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की गुजरात में 4,500 नये पेट्रोल पंप खोलने की योजना है। इंडियन ऑयल के मु्ख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील विक्रमसिंह ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। राजमार्गों, कृषि क्षेत्र उत्पादों और उद्योगों में ग्राहकों की बढ़ती संख्या की मांग को पूरा करने के लिए राज्य में नये पेट्रोल पंप खोले जाने की जरूरत को समझा गया।

उन्होंने बताया कि आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की राज्य में करीब 4,500 Petrol pump खोलने की महत्वाकांक्षी योजना है। अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी नर्मदा जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास तीन से चार पेट्रोल पंप लगाये जाएंगे।

Petrol Pump

अधिकारी के अनुसार तीन लाख से अधिक पर्यटक अब तक इस स्थान का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में तीन से चार Petrol pump खोले जाने से पर्यटकों को सुविधा होगी। तेल विपणन कंपनियों की देशभर में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपने पेट्रोल पंप स्टेशन का नेटवर्क बढ़ाने की योजना है। इसके लिये कंपनियां देशभर में 60 हजार से अधिक पेट्रोल पंप खोलेंगी।

पेट्रोल पंपों पर वीआरडी लगाने के लिए तेल कंपनियों को और समय देने से एनजीटी का इंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।