नई दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) अपने पांच मौजूदा संयंत्रों में ऊर्जा बचाने वाली परियोजनाओं के कार्यान्वयन के साथसाथ मध्य-प्रदेश में डाइ-नाइट्रोजन टेट्रॉआक्साइड का एक नया कारखाना लगाएगी। इन परियोजनाओं पर परदो साल में 1,250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी ईआईएल, एफसीआईएल और तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर वहां रामागुंडम में बंद पड़े यूरिया संयंत्र को फिर से चालू करने में लगी है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।