दूरसंचार उद्योग में नुकसान के लिए जियो को दोषी नहीं ठहरायें: मुकेश अंबानी का सुनील मिथल पर पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूरसंचार उद्योग में नुकसान के लिए जियो को दोषी नहीं ठहरायें: मुकेश अंबानी का सुनील मिथल पर पलटवार

NULL

दूरसंचार उद्योग को नुकसान पहुंचाने के लिये जियो को दोषी ठहराने के मामले में अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज सुनील मिथल पर पलटवार करते हुए कहा कि उद्योपतियों को मुनाफे की गारंटी के लिए नियामकों तथा सरकारों की ओर देखना बंद करना चाहिए।रिलायंस जियो इंफोकॉम मुकेश अंबानी समूह की दूरसंचार कंपनी है। मिथल को अपना दोस्त बताते अंबानी ने कहा कि कंपनियों को मुनाफे या नुकसान का जोखिम उठाना पड़ता है। यह जानना अधिक महत्वपूर्ण होगा कि जियो के आने के बाद देश और उपभोक्ताओं को क्या फायदा हुआ। एचटी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जियो के प्रवेश के बाद भारत दुनिया का नंबर एक मोबाइल ब्रॉडबैंड बाजार बन गया है। यहां अमेरिका और चीन की तुलना में अधिक डेटा की खपत हो रही है।

उन्होंने कहा, उद्योग में हम मुनाफे और नुकसान का जोखिम उठाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने मुनाफे की गारंटी के लिये सरकार और नियामक की ओर देखना चाहिए। देश की सबसे बड़ दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मालिक सुनील मिथल ने हाल में कहा था कि जियो के प्रवेश के बाद सभी दूरसंचार कंपनियों को मिलकर 40 से 50 अरब डॉलर का निवेश बट्टे खाते में डालना पड़ है। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों को इतना नुकसान झेलना पड़। अंबानी ने मिथल के इसी वक्तव्य का जवाब दिया। मुकेश ने कहा मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि क्या हमने देश को आगे बढ़या है और क्या उपभोक्ताओं को फायदा हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक साल पहले रिलायंस जियो की शुरुआत की थी। इस नई चौथी पीढ़ की मोबाइल सेवा से दूरसंचार उद्योग में हड़कंप मच गया था। जियो ने मोबाइल पर मुफ्त कॉल्स और सस्ते डेटा की सुविधा दी थी।

इसकी वजह से एयरटेल और वोडाफोन जैसी दूसरी कंपनियों को अपनी दरों में कटौती करनी पड़ थी। ये कंपनियां अभी भी वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए शुल्क ले रही है जबकि जियो ये सुविधाएं मुफ्त में दे रही है। अंबानी ने कहा कि जियो अपने तय किए गए समय से पहले मुनाफे की ओर बढ़ रही है। जुलाई -सितंबर तिमाही में जियो को 261 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ हुआ है। उसका राजस्व 6,147 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी को 270.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।