मुकेश अंबानी और एकता कपूर ने मिलाया हाथ, बालाजी टेलिफिल्म्स की खरीदी हिस्सेदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुकेश अंबानी और एकता कपूर ने मिलाया हाथ, बालाजी टेलिफिल्म्स की खरीदी हिस्सेदारी

NULL

मुकेश अंबानी ने की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड RIL ने एकता कपूर के साथ किया बालाजी टेलिफिल्मस के 24.92प्रतिशत की हिस्सेदारी का खरीदी। इस एलटी बालाजी और रिलायंस जियो दोनों को ही लाभ होगा। बालाजी टेलिफिल्म्स कंटेट बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी है।

3 226

पिछले कई सालों में बालाजी टेलिफिल्म्स ने कई भाषाओं को कई विषयो पर शानदार कंटेट उपलब्ध कराया है या ये कहें कि बालाजी कंटेट के मामले में इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है।

2 277

इसके बाद से ही बाजाली के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलांएगे। आपको बता दें कि यह हिस्सेदारी 413.28 करोड़ रुपय की है। आरआईएल ने बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स से लगभग 413.28 करोड़ रुपये की कीमत के 2.52 करोड़ शेयर खरीदे हैं।बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स लिमिटेड के उच्च पदाधिकारी काफी खुश हैं और आगे भी बड़े विकास की संभावनाएं देख रहा है।

1 570

बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी, जो 10 नवंबर 1994 में अस्‍ितत्‍व में आई थी और 28 फरवरी 2000 में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड में परिवर्तित हुई। इस डील से ऑल्ट बालाजी और रिलायंस जियो दोनों को फायदा मिलेगा।  इसके बाद बालाजी के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलाएंगे। इस डील के बाद बालाजी टेलिफिल्म्स के अधिकारी आगे भी बड़ी विकास की संभावनाएं देख रहे हैं।

1 568

इस पर बालाजी चेयरमैन जीतेंद्र ने कहा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हम अपने पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं।मैं इस सफलता के लिए एकता और पूरे बालाजी की टीम को बधाई देना चाहूंगा। मुझे विश्वास है कि वो अपने मेहनत से इस कंपनी को आगे ले जाने में सफल रहेंगे।

4 179

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।