इस बड़ी कंपनी के मोबाइल कनेक्शन जल्द होने वाले है बंद, करोड़ों उपभोक्ता होंगे पेरशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बड़ी कंपनी के मोबाइल कनेक्शन जल्द होने वाले है बंद, करोड़ों उपभोक्ता होंगे पेरशान

NULL

भारत के दिग्गज बिजेनस समूह टाटा कंपनी ने एक नया फैसला किया है कि वह अपनी दूरसंचार सेवा को बंद कर रहे हैं। टाटा कंपनी ने अपनी दूरसंचार कंपनी को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली है और इसकी शुरूआत भी कर ली है। खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप ने आधिकारिक ट्वीट के जरिए भारत सरकार और डीओटी को यह बताया है कि वह टाटा टेलीसर्विसेज (टाटा डोकोमो) को वह बंद करने जा रहे हैं।

2 166

कंपनी ने अपनी इस जानकारी में यह बताया है कि वह अपनी इस टेलीकॉम सर्विसेज को बंद करने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है। यह खबरें आ रही हैं कि कंपनी ने यह बता दिया है कि वह टाटा डोकोमो की स्थायी सेवाएं को अगले हफ्ते तक बंद कर देंगे।

3 123

कंपनी के सूत्रों से यह खबर आई है कि काफी समय से टाटा की टेलीकॉम कंपनी घाटे में चल रही है औैर इसी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन इस यूनिट को बेचने में नाकाम रहे तो उन्होंने फैसला किया कि इस बिजनेस को बंद कर दिया जाए।

4 102

बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज ग्रुप की यह पहली ऐसी कंपनी होगी जो 149 सालों के इतिहास में बंद होने जा रही है। सब ही जानते हैं कि टाटा टेलीसर्विसेज की स्थापना 1996 में लैंडलाइन ऑपरेशन के साथ हुई थी। टाटा की टेलीकॉम कंपनी ने 2002 में सीडीएमए ऑॅपरेशन लॉन्च किया था।

6 56

टाटा की टेलीकॉम सेवा कंपनी बंद कर दी जाएगी तो इसका बहुत बड़ा असर टाटा ग्रुप की बैलेंस शीट पर होगा। खबरों की माने तो टाटा ग्रुप को इस टाटा टेलीकॉम कंपनी पर 34,000 करोड़ रुपए का कर्ज हुआ है। टाटा ग्रुप की कंपनी को जिस भी संस्थानों ने राशि दी है वह सब अपनी राशि वसूलने के लिए टाटा ग्रुप पर काफी दबाव बना रही हैं। यह पहला ऐसा कोई मामला है जिसमें समूह की कोई भी कंपनी पर ऐसा कोई संकट आया है। और ऐसा संकट में फंस गई है।

7 47

टाटा की टेलीकॉम कंपनी की एयरटेल और रिलायंस जियो से इस मामले में बातचीत हो रही थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। बता दें कि वर्तमान में टाटा टेलीवसर्विसेज के कुल सबस्क्राइबर्स 4.5 करोड़ हैं। जब से जापानी साझेदार डोकोमो ने अपने हाथ पीछे किए हैं तब से ही कंपनी नए विकल्पों के बारे में सोच रही है।

8 41

टाटा टेलीसर्विसेज में डोकोमो की 26 फीसदी की हिस्सेदारी थी। कंपनी ने अपने ट्वीट में साफ तौर पर यह बोल दिया है कि डोकोमो के बंद होने के बाद से उसके जितने भी सबस्क्राइबर्स हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन सब की सेवा जारी रहेगी।

9 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।