मारुति की कारों का जलवा बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मारुति की कारों का जलवा बरकरार

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का दबदबा कायम है और अगस्त महीने में सबसे अधिक

नई दिल्ली : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का दबदबा कायम है और अगस्त महीने में सबसे अधिक बिकने वाली दस कारों में छह कारें इसी की रहीं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के मुताबिक कंपनी की कम कीमत की ऑल्टो कार इस सूची में पहले स्थान पर रही। अगस्त महीने में ऑल्टो की 22,237 इकाइयां बिकीं। पिछले साल इसी महीने में मारूति ने ऑल्टो की 21,521 इकाइयां बेची थी। यह मॉडल सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा था।

एमएसआई की ही सेडान कार डिजायर 21,990 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट रही। आलोच्य माह में इसकी 19,115 इकाइयां बिकीं। अगस्त माह में सर्वाधिक बिक्री के मामले में बलेनो चौथे और वैगनार पांचवें स्थान पर रहीं। कंपनी की विटारा ब्रेजा 13,271 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही। एमएसआई की प्रतिद्वंद्वी हुंदै की ग्रैंड आई10 सर्वाधिक बिक्री के मामले में सातवें स्थान पर रही।

मारूति की तीसरी जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, 11 हजार में कीजिए बुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।