मारुति ने उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मारुति ने उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ाया

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में उसने 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया

नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नवंबर में अपना उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़ाया है। इससे पिछले नौ माह के दौरान मांग में कमी की वजह से कंपनी को अपने उत्पादन में कटौती करनी पड़ी थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में उसने 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का उत्पादन 1,35,946 इकाई था। 
बीते माह कंपनी का यात्री वाहनों का उत्पादन 1,39,084 इकाई रहा, जो नवंबर, 2018 में 1,34,149 इकाई था। इस तरह यात्री वाहनों के उत्पादन में 3.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई। माह के दौरान मिनी और कॉम्पैक्ट खंड… आल्टो, नयी वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर का कुल उत्पादन 102,185 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 95,883 इकाई रहा था। 
यूटिलिटी वाहनों मसलन विटारा ब्रेजा, एर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन इस दौरान 18 प्रतिशत बढ़कर 27,187 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 23,038 इकाई रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।