देश का सबसे बड़ा आईपीओ चार मई से खुल चुका है और पिछले दो दिनों में निवेशकों की ओर से आईपीओ को बेहतर परिणाम मिले हैं। आज आईपीओ का तीसरा दिन है और हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप बोली लगाने में पीछे रह गए हैं तो कैसे आपको दोबारा कैसे मौका मिला सकता है। बता दें कि, आरबीआई ने शनिवार और रविवार को भी एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन की अनुमति देने के लिए विंडो ओपन रखने का निर्देश दिया है। रिजर्व बैंक ने अपने निर्देश में कि, एलआईसी आईपीओ के लिए एसबीए सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को भी खुली रहेंगी।
दूसरे और तीसरे दिन अच्छा रहा रिस्पॉन्स
बता दें कि, शुक्रवार को आईपीओ खुलने के तीसरे दिन रिटेल हिस्से का पूर्ण अभिदान मिला जबकि ओवरऑल इश्यू 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा गैर संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 76 प्रतिशत और क्यूआईबी (पात्र संस्थागत खरीदारों) वाले हिस्से को 56 प्रतिशत अभिदान मिला है। वहीं बीएसई के आंकड़ों की बात करे तो, क्यूआईबीऔर गैर-संस्थागत खरीदारों वाले हिस्से को अभी पूरा अभिदान नहीं मिला है। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयरों के लिए कंपनी के आईपीओ को 1.23 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है। इससे पहले दूसरे दिन भी आईपीओ बिडिंग के दूसरे दिन यानी 5 मई को 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
दूसरे और तीसरे दिन अच्छा रहा रिस्पॉन्स
बता दें कि, शुक्रवार को आईपीओ खुलने के तीसरे दिन रिटेल हिस्से का पूर्ण अभिदान मिला जबकि ओवरऑल इश्यू 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा गैर संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 76 प्रतिशत और क्यूआईबी (पात्र संस्थागत खरीदारों) वाले हिस्से को 56 प्रतिशत अभिदान मिला है। वहीं बीएसई के आंकड़ों की बात करे तो, क्यूआईबीऔर गैर-संस्थागत खरीदारों वाले हिस्से को अभी पूरा अभिदान नहीं मिला है। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 6.9 करोड़ शेयरों के लिए कंपनी के आईपीओ को 1.23 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है। इससे पहले दूसरे दिन भी आईपीओ बिडिंग के दूसरे दिन यानी 5 मई को 1.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आईपीओ को 16.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर साइज की तुलना में 16.68 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली । इस तरह LIC आईपीओ काफी सफल रहा है। देश का सबसे बड़ा IPO होने के बावजूद भी निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिलने के चलते यह दूसरे दिन पूरा भर गया।
जानिए कौन-सा हिस्सा कितना हुआ सब्सक्राइब
LIC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को भी अब तक 2.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसी तरह QIB (योग्य संस्थागत खरीदार) के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 40% और NII के हिस्से को 47% सब्सक्राइब किया जा चुका है। कुल मिलाकर LIC आइपीओ पहले 2 दिन में ही 103% भर चुका है।
इन इन्वेस्टर्स के लिए डिस्काउंट
आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व रखे गए हैं। IPO के तहत, 15.8 लाख शेयर एलआईसी कर्मचारियों के लिए और 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं।
जानिए कौन-सा हिस्सा कितना हुआ सब्सक्राइब
LIC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को भी अब तक 2.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसी तरह QIB (योग्य संस्थागत खरीदार) के लिए रखे गए हिस्से को अब तक 40% और NII के हिस्से को 47% सब्सक्राइब किया जा चुका है। कुल मिलाकर LIC आइपीओ पहले 2 दिन में ही 103% भर चुका है।
इन इन्वेस्टर्स के लिए डिस्काउंट
आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व रखे गए हैं। IPO के तहत, 15.8 लाख शेयर एलआईसी कर्मचारियों के लिए और 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं।
रिटेल इन्वेस्टर्स और एलआईसी कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जा रही है। एलआईसी बोर्ड ने रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने को प्रोत्साहित करने के लिए रिजर्वेशन और डिस्काउंट का प्रावधान किया है।