नई दिल्ली : एलआईसी की IDBI बैंक के अल्पांश शेयरधारकों से शेयर खरीद की शुरूआत तीन दिसंबर से होगी। आईडीबीआई बैंक ने गुरूवार को यह कहा। एलआईसी ने 61.73 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की खुली पेशकश की है। यह 14 दिसंबर को बंद होगा। आईडीबीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि एलआईसी ने 2,04,15,12,929 इक्विटी शेयर खरीदने की पेशकश की है।
यह आईडीबीआई बैंक की पूर्ण चुकता शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है। यह पेशकश सेबी नियमन के अनुरूप है। सेबी के अधिग्रहण संहिता नियमों के तहत कंपनी का अधिग्रहण करने वाली इकाई को लक्षित कंपनी के शेयरधारकों के 25 प्रतिशत शेयर खरीदने को लेकर खुली पेशकश करनी होती है। इसका मकसद निवेशकों को इक्विटी की बिक्री के जरिये बाहर निकलने या लाभ कमाने का मसौदा देना है।भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) 61.73 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीद करेगा।
IDBI का घाटा बढ़ा
फिलहाल एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक में 14.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने चार अक्टूबर को हुई बैठक में एलआईसी के पक्ष में तरजीही शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी ताकि बीमा कंपनी बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सके।