LIC IPO : अंतिम दिन तीन गुना हुआ सब्सक्रिप्शन, 12 मई को अलॉट होंगे शेयर, 17 मई को BSE-NSE पर लिस्टिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LIC IPO : अंतिम दिन तीन गुना हुआ सब्सक्रिप्शन, 12 मई को अलॉट होंगे शेयर, 17 मई को BSE-NSE पर लिस्टिंग

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने बताया एलआईसी आईपीओ के शेयर

4 मई को देश का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) खुला और सोमवार यानी 9 मई को बंद हो गया। आईपीओ क्लोज होने के बाद अब 12 मई को शेयर अलॉट होंगे और 17 मई को बीएसई-एनएसई पर इनकी लिस्टिंग की जाएगी। IPO सोमवार को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने बताया एलआईसी आईपीओ के शेयर 12 मई को अलॉट होंगे और 17 मई को बीएसई-एनएसई पर इनकी लिस्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि इस आईपीओ को हर कैटेगरी के इन्वेस्टर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
1652172314 licc
उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू निवेशकों ने एलआईसी के आईपीओ को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। यह आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है।’’ उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों की कम भागीदारी को ज्यादा तवज्जो न देते हुए यह ‘आत्म-निर्भर भारत’ का एक उदाहरण है और निर्गम को निवेशकों के विभिन्न वर्गों का तगड़ा समर्थन मिला है।
 किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब? 
आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुईं। पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया।

GST Compensation : बंद होने वाला है राज्यों का GST मुआवजा, जानें क्या है कारण?

रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया। इनके अलावा QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया। कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।