बीमा सप्ताह का शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीमा सप्ताह का शुभारंभ

भारतीय जीवन बीमा निगम के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय प्रबंधक एम.आर. कुमार के नेतृत्व में जीवन भारती बिल्डिंग प्रांगण

नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम के 62 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.आर. कुमार के नेतृत्व में जीवन भारती बिल्डिंग प्रांगण में बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस श्री आर.के. अग्रवाल (प्रेसिडेंट) नेशनल कंज्यूमर डिसप्यूट रेडरेसल कमिशन उपस्थित थे। बीमा सप्ताह में विभिन्न गतिविधियां जैसे वृहत पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन ​भी किया जाएगा।

क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम. आर. कुमार के साथ प्रादेशिक प्रबंधक विपणन श्री संजय रस्तोगी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री एम.आर. कुमार ने बताया कि निगम के उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2017-18 में 29,24,794 पालिसी के साथ कुल प्रथम प्रीमियम आय रु. 5486.69 करोड़ अर्जित की। वर्ष 2017-18 में उत्तर क्षेत्र ने 30,175 अभिकर्ताओं की नियुक्ति की है।

आईडीबीआई बैंक ने एलआईसी के अधिग्रहण-प्रस्ताव पर सरकार से मांगा निर्देश

उत्तर क्षेत्र के तहत आने वाले सभी 17 मंडल कार्यालयों ने अपना बजट हासिल किया है। श्री एम.आर. कुमार ने यह भी बताया कि उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2017-18 में 34,03,609 परिपक्वता दावों से रु. 15,004.61 करोड़ का भुगतान अपने पालिसी धारकों को किया है जो कि कुल परिपक्वता दावों का 99.83 प्रतिशत है। इसके साथ ही उत्तर क्षेत्र ने वर्ष 2017-18 में 98,300 मृत्यु दावों के साथ रु. 1572 करोड़ का भुगतान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।