Latest Stocks: Zomato और Adani Ports में सेट हुआ टार्गेट, जानें कितना बढ़ा रुपया
Girl in a jacket

Zomato और Adani Ports में सेट हुआ टार्गेट, जानें कितना बढ़ा रुपया

Latest Stocks

Latest Stocks: ब्रोकरेज फर्म्स ने आज AB Capital, Aditya Birla Capital, IndiaMart, Zomato और Adani Ports के स्टॉक्स पर रिपोर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने आपने नए टार्गेट सेट किए हैं। यहा जानें पूरी डिटेल।

Highlights

  • ब्रोकरेज फर्म्स ने जारी की रिपोर्ट
  • सेट किए नए टार्गेट
  • Zomato और Adani Ports भी शामिल

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी AB Capital की Aditya Birla Finance के साथ मर्जर के प्रस्ताव के बाद आज Morgan Stanley और Jefferies ने रिपोर्ट जारी किया है। इसके HSBC का कहना है, कि क्विककॉमर्स के ऐड रेवेन्यू Zomato के लिए लंबी अवधि में अहम रहने वाली है। ब्रोकरेज फर्म्स ने IndiaMart और Adani Ports पर भी रिपोर्ट जारी की है। आगे जानते हैं कि आज इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्म्स की क्या कमेंट्री है।

stock2 1

AB Capital पर Morgan Stanley की राय

राय : इक्वलवेट

लक्ष्य : ₹196/शेयर

नॉन-ऑपरेटिंग होल्डिंग कंपनी NBFC सब्सिडियरी के साथ रिवर्स मर्जर करेगी

इस मर्जर से खास इकोनॉमिक फायदा मिलने का अनुमान नहीं

मर्जर के बाद होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट होगा, अगर 25 सितंबर तक लिस्ट होती है

RBI से मंजूरी सबसे अहम होगा

stock3 1

AB Capital पर Jefferies की राय

राय : खरीदारी

लक्ष्य : ₹225/शेयर

NBFC सब्सिडियरी के साथ मर्जर का प्रस्ताव, ABFL के साथ मर्जर करेगी

अगर मंजूरी मिलती है तो इससे कॉरपोरेट स्ट्रक्चर सरल हो जाएगा

मर्जर के बाद सितंबर 2025 तक NBFC की अनिवार्य लिस्टिंक की बाध्यता खत्म होगी

मर्जर के बाद CRAR में 150 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी होगी

कंपनी को ABSLI में हिस्सा 51% से कम करना पड़ सकता है ताकि 50% होल्डिंग नियम का पालन हो सके

stock4 1

IndiaMart पर Jefferies की राय

राय : खरीदारी

लक्ष्य : ₹3,400/शेयर

निवेशकों में एग्जीक्युशन की चुनौतियों को लेकर चिंता, सब्सक्राइबर एडिशन में सुस्ती

निवेशकों में SaaS निवेश को लेकर भी चिंता दिख रही है

हालांकि, निवेश कंपनी की संभावित स्ट्रक्चरल ग्रोथ और मोट्स को लेकर सहमत

FY24 में बिड सबमिशन में 3,000/तिमाही की ग्रोथ का अनुमान

पेड सब्सक्राइबर ए़डिशन में तेजी संभव, इससे वैल्युएशन को सपोर्ट मिलेगा

FY24-26 के बीच आय 19% और EPS CAGR 25% तक रहने का अनुमान

stock5

Zomato पर HSBC की राय

राय : खरीदारी

लक्ष्य : ₹200/शेयर

लंबी अवधि में क्विककॉमर्स के लिए विज्ञापन आय पर निर्भर रहना अहम होगा

भारत में डिजिटल स्पेंड के हिस्से में ग्रोथ का अनुमान है

5 साल में Blinkit का ऐड रेवेन्यू कुल डिजिटल ऐड-स्पेंड का 3% रहने का अनुमान

stock6

Adani Ports पर HSBC की राय

राय : खरीदारी

लक्ष्य : ₹1,560/शेयर

खरीदारी की राय के साथ टारगेट प्राइस को ₹1370 से बढ़ाकर 1560 किया

फरवरी 2024 में भी मजबूत थ्रूपुट ग्रोथ देखने को मिली

कारोबारी साल 2024 में कंपनी 400 mmt के लक्ष्य को पूरा कर सकती है

FY24-26 EBITDA में 19% CAGR ग्रोथ का अनुमान

FY23 में ROIC 10% से FY26 में बढ़कर 26% पर पहुंच सकता है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।