क्रिप्टोकरेंसी में लार्सन सबसे अमीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिप्टोकरेंसी में लार्सन सबसे अमीर

NULL

न्यूयॉर्क : फोर्ब्स ने पहली बार क्रिप्टो करेंसी रखने वाले अमीरों की सूची जारी की है। इस सूची में उन लोगों के नाम हैं जिनके पास मूल्य के हिसाब से करोड़ों अरबों डॉलर की क्रिप्टो करेंसी है। इस सूची में रिपल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन सबसे आगे हैं। लार्सन की क्रिप्टो मुद्राओं का मूल्य 51.2 हजार करोड़ है। बिना नियमन वाली क्रिप्टो मुद्राओं के मूल्य में हाल के समय में जोरदार तेजी आई है। यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के आधार पर गोपनीय एल्गोरिदम के हिसाब से काम करती है। फोर्ब्स के अनुसार क्रिप्टो मुद्राओं बिटकॉइन, एथेरियम और एक्सआरपी के औसत मूल्य में 2017 में 14,409 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है।

ये तीनों मुख्य क्रिप्टो मुद्राओं में हैं। फोर्ब्स के अनुसार करीब 1,500 क्रिप्टो मुद्राएं इस समय चलन में हैं जिनका कुल मूल्य 550 अरब डॉलर है। 2017 की शुरुआत से इनके मूल्य में 31 गुना का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स के संपादक रैंडल लेन ने कहा कि इस तरह की संपदा को सामने लाया जाना चाहिए। सूची में 9,600 करोड़ के क्रिप्टो मुद्रा मूल्य के साथ जोसेफ ल्यूबिन दूसरे स्थान पर हैं। चांगपेंग चाओ 7,600 करोड़ के साथ तीसरे, कैमरन एंड टायलर विंकेलवास 7,000 करोड़ के साथ चौथे और मैथ्यू मेलन 7,000 करोड़ तक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

क्या है क्रिप्टो करेंसी
सभी देशों की अपनी करेंसी होती है। केंद्रीय बैंक रेगुलेट करता है। बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है। ये एक डिजिटल करेंसी है ये किसी बैंक में नहीं रहती है। क्रिप्टोकरेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है। इसे डिजिटल तरीके से बनाया गया है। ये ट्रेड होती है इसलिए इसको बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।