लड़का भाऊ योजना महाराष्ट्र सरकार की पहल, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देना है.
इसके तहत छूह महीने का औद्योगिक और गैर-औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मासिक वजीफा भी मिलेगा.
कक्षा 12 पास को ₹6,000, डिप्लोमा/आईटीआई वालों को ₹8,000, स्नातक/स्नातकोत्तर को ₹10,000
इसके लिए आयु 18-35 वर्ष, कम से कम कक्षा 12वीं तक शिक्षा और महाराष्ट्र निवासी होना अनिवार्य है.
आवेदन के लिए cmykpy.mahaswayam.gov.i n पर पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
दस्तावेज में आधार कार्ड, पते का प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक खाता विवरण शामिल है.
इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी.
इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना और उद्योगों की मांग पूरी करना.
इसके साथ ही युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करना और आर्थिक सहायता देना भी लक्ष्य है.