आ गई लड़का भाऊ योजना, युवाओं को मिलेंगे 10000 रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आ गई लड़का भाऊ योजना, युवाओं को मिलेंगे 10000 रुपये

boys1

लड़का भाऊ योजना महाराष्ट्र सरकार की पहल, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देना है.

boys2

इसके तहत छूह महीने का औद्योगिक और गैर-औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मासिक वजीफा भी मिलेगा.

boys3

कक्षा 12 पास को ₹6,000, डिप्लोमा/आईटीआई वालों को ₹8,000, स्नातक/स्नातकोत्तर को ₹10,000

boys4

इसके लिए आयु 18-35 वर्ष, कम से कम कक्षा 12वीं तक शिक्षा और महाराष्ट्र निवासी होना अनिवार्य है.

boys5

आवेदन के लिए cmykpy.mahaswayam.gov.i n पर पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

boys6

दस्तावेज में आधार कार्ड, पते का प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक खाता विवरण शामिल है.

boys7

इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी.

boys8

इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना और उद्योगों की मांग पूरी करना.

boys9

इसके साथ ही युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करना और आर्थिक सहायता देना भी लक्ष्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।