दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दौरा किया
दक्षिण कोरिया के एक 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दौरा किया। कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बैठक की। दोनों अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत में हाउसिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया में आबादी का अनुपात घटने की वजह से हाउसिंग सेक्टर की मांग भी घट रही है।
ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा निवेश किया जा सकता है
इसलिए दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी भारत में रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ साझीदार बनना चाह रहे हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन और क्रेडाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराने की बात कही है। कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुंग वॉन जु ने कहा कि वे भारत में न सिर्फ रियल एस्टेट में साझीदार बनना चाह रहे हैं बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को भी नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाह रहे हैं।
इस बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने उन्हें जल्द ही क्रेडाई के साथ एक बैठक करवाने की बात की है। उसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि एक बड़ा निवेश ग्रेटर नोएडा में दक्षिण कोरिया की तरफ से किया जा सकता है।
गौरतलब है कि लगातार कई बड़ी कंपनियां और कई विदेशी देश भी इस समय ग्रेटर नोएडा और जेवर की तरफ निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। जिसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण ने इससे पहले भी कई योजनाएं निकाली थी। जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देखते हुए कंपनियां इस तरफ अपना रुख कर रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।