जानें अलग–अलग क्यों होता है ट्रेन के डब्बों का रंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें अलग–अलग क्यों होता है ट्रेन के डब्बों का रंग

pexels brett sayles 1793503

आपने भी देखा होगा कि हर ट्रेन के डिब्बे का रंग भी अलग होता है.

pexels alby 16220832

इन रंगों से ट्रेन की श्रेणी, उसकी स्पीड और डिब्बे के प्रकार का पता चलता है.

pexels kishanjose 16456875

उदाहरण के लिए आप देखेंगे कि गरीब रथ ट्रेन में हरे डिब्बे लगते हैं.

pexels pixabay 159148

नीले रंग के डिब्बे 120 की स्पीड में चलने वाली ट्रेनों में किए जाते हैं

pexels rsapmech 14094468

नीले रंग के डिब्बे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए जाते हैं.

pexels saqlain ashraf clicks 2425782 19624386

इसके अलावा लाल रंग के डिब्बों को लिंक हॉफमैन बुश कहा जाता है.

pexels shantumsingh 15536055

सुरक्षा के लिहाज से देखा जाए तो लिंक हॉफमैन बुश ज्यादा अच्छे हैं.

दुर्घटना के समय इस तरह के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं.

railway4

नीले रंग वाले डिब्बे दुर्घटना होने पर एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।