जानिए कहाँ बदल गए गोल्ड खरीदने के नियम ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कहाँ बदल गए गोल्ड खरीदने के नियम ?

सरकार ने देश में बिना हॉलमार्किंग वाले गहनों पर रोक लगाना शुरु कर दिया है। सरकार ने कहा कि 18 और जिलों में बिना हॉलमार्किंग वाला गोल्ड नहीं बिकेंगे।

pexels photo 248077

यह नियम 23 जून 2021 में ही बना दिया गया था, लेकिन इसे फेज में लागू किया जा रहा है। यह कदम सरकार ने जनता को मिलावटी सोने से बचाने के लिए उठाया है।

58f1f90c3104ca812e639792e44a234a

उन 18 जिलों में आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, केरल, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड शामिल हैं. इसी के साथ ये नियम अब तक देश के 361 जिलों में लागू हो चुका है।

images 12

23 जून 2021 से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग हो चुकी है। यह ग्राहकों कि भलाई के लिए बड़ा कदम है।

91a6XGqKlmL.ACUY1100

पहले 34,647 ज्वैलर्स रजिस्टर्ड थे, अब यह संख्या बढ़कर 1,94,039 हो गई है। यह नियम तेजी से अपनाया जा रहा है।

6648a56eb46eb5461a977075c2094d5e

देश में हॉलमार्किंग सेंटर्स की संख्या 945 से बढ़कर 1,622 हो गई है। इससे कस्टमर्स को गहनों की क्वालिटी इंश्योर होगी।

137307 gold

BIS केयर ऐप के जरिए आप गहनों की हॉलमार्किंग की जांच कर सकते हैं, जिससे यह आपको क्वालिटी की गारंटी देता है।

gold jewellery necklace

तो अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो इन नियमों का ध्यान रख कर ही खरीदें।

6648a56eb46eb5461a977075c2094d5e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।