जानें क्या होता है सेकेंडरी और प्राइमरी बाजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें क्या होता है सेकेंडरी और प्राइमरी बाजार

pexels alesiakozik 6772076

आपने भी कई बार प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट के बारे में सुना होगा.

pexels anna nekrashevich 6801650

प्राइमरी मार्केट उसे कहते हैं जहां कंपनियां पहली बार अपने शेयर जारी करती हैं.

pexels artempodrez 5715853

इक्विटी स्टॉक, बॉन्ड, नोट और बिल आदि प्राइमरी बाजार का हिस्सा होते हैं.

pexels karolina grabowska 7876456

कंपनियां अमूमन प्राइमरी मार्केट के जरिये अपने लिए फंड जुटाती हैं.

pexels n voitkevich 6120177

यहां अपनी प्रतिभूतियां बेचकर कंपनियां लाभ कमाती हैं और बाजार में लिस्ट होती हैं.

pexels n voitkevich 7172832

सेकेंडरी मार्केट में पहले से बाजार में लिस्ट शेयरों की खरीद-फरोख्त की जाती है.

pexels rdne 7948058

सेकेंडरी बाजार में खरीद- फरोख्त निवेशकों के बीच आपस में ही होती है.

pexels tima miroshnichenko 7567233

प्राइमरी बाजार में खरीद- फरोख्त निवेशक और कंपनियों की बीच की जाती है.

pexels yankrukov 7691661

प्राइमरी मार्केट में कीमतें पहले से तय होती हैं, जबकि सेकंडरी में अनिश्चित होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।