जानिए SBI का पुराना नाम और नाम बदलने की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए SBI का पुराना नाम और नाम बदलने की वजह

भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास: जानें पुराना नाम और बदलाव की वजह

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत का सबसे बड़ा और पुराना सरकारी बैंक है.

SBI 2

बैंक क्या आप भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम जानते हैं.

SBI 3

दरअसल, एसबीआई को 60 साल पहले किसी और नाम से जाना जाता था.

sbi5

SBI, आजादी से पहले और बाद तक इंपीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था.

sbi6

लेकिन, 1955 में इसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया गया.

sbi7

इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण करते हुए इसे एसबीआई नाम दिया गया.

sbi8

ब्रिटिश काल में इंपीरियल बैंक भी 3 बैंकों के मर्जर से मिलकर बना था.

sbi9

1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना गया.

sbi1

1959 के बाद राज्य से जुड़े 8 पूर्व बैंक भी एसबीआई के सहायक बैंक बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।