जानें कितने लोग भरते हैं सैलरी से 30% टैक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें कितने लोग भरते हैं सैलरी से 30% टैक्स

pexels n voitkevich 6863182

ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 7.5 करोड़ टैक्सपेयर हैं.

pexels n voitkevich 6863180

5254 नए टैक्स स्लैब के आधार पर ज्यादातर टैक्सपेयर ऐसे हैं जो कोई टैक्स नहीं देते है

pexels n voitkevich 6863176

लगभग 40 फीसदी टैक्सपेयर जीरो टैक्स स्लैब में आते हैं और कोई टैक्स नहीं भरते.

ये ऐसे टैक्सपेयर हैं, जो अपनी सालाना आय 3 लाख या उससे कम बताते हैं.

3 लाख से 7 लाख रुपये वाली रेंज में लगभग 25 फीसदी टैक्सपेयर आते हैं.  

इस रेंज वालों को भी रीबेट के बाद टैक्स नहीं चुकाना होता है. इनका टैक्स स्लैब 5% है.

10 लाख से 12 लाख वाले स्लैब 8 में केवल 8 फीसदी टैक्सपेयर आते हैं. टैक्स रेट 15% है.

12-15 लाख से ऊपर वाले स्लैब में केवल 5 फीसदी टैक्सपेयर ही आते हैं. स्लैब 20% है.

15 लाख से ज्यादा वाली रेंज में सिर्फ 7 फीसदी लोग हैं, जिनका टैक्स रेट 30 फीसदी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।